बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज मे बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि आप क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक करे महिलायें समाज का ऐसा हिस्सा है जो सही और गलत को बिना किसी लालच के आंकलन करके समाज को
समाज मे बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि आप क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक करे महिलायें समाज का ऐसा हिस्सा है जो सही और गलत को बिना किसी लालच के आंकलन करके समाज को दर्शाती है और जरूरत पड़ने पर गलत लोगो के खिलाफ खड़ी हो जाती है उत्तर पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् हर्षित इन्फो सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर एक जागरूकता रैली “रेप रोको आंदोलन” व् महिलाओ पर होने वाले अत्याचारों व् उनके अधिकारों के लिए उनको जागरूक करने के लिए की गई जिसमे यमुना विहार एस. डी. एम. देवेंदर कुमार मुख्य अतिथि व् निगम पार्षद जौहरीपुर कन्हैया लाल विशिष्ट अथिति के तौर पर मौजूद रहे रैली मे नुक्कड़ नाटक के जरिये महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों , उनके अधिकारों, दिल्ली महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर 181 , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, व् रेप रोको अभियान के बारे मे बताया व् समझाया गया व् रैली मे महिलाओं के खिलाफ अत्याचार नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे, मै भी छू सकती आकाश मोके की है मुझे तलाश जैसे नारो ने इलाके के महिलाओं मे जोश भर दिया
By: https://www.facebook.com/awaz.uthao.9